फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज़
भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष पर बाइक सवारों ने हमला करने का प्रयास किया है | उन्होंने मामले की रिपोर्ट दर्ज कराये जाने के लिए तहरीर दी है |
भाजयुमो नगर अध्यक्ष रोहन कश्यप आवास विकास स्थित एक अस्पताल में नौकरी करते हैं वह अपनी ड्यूटी करने के बाद घर वापस जा रहे थे | जैसे ही वह थाना मऊदरवाजा से कुछ आगे बड़े उसी समय चम्पा देवी स्कूल के निकट तीन बाइकों सवार अज्ञात लोगों ने उनकी बाइक में कट मारकर उन्हें गिरा दिया और लाठी-डंडों से मारपीट करने का प्रयास किया | किसी तरह भागकर उन्होंने अपनी जान बचाई | मौक़ा पाकर हमलावर फरार हो गए | पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराने को तहरीर दी है |
