फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
सदर तहसील बार एशोसिएशन की चल रही चुनाव प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगा तहसील के अधिवक्ताओं ने एल्डर्स कमेटी का पुतला फूंककर विरोध प्रकट किया है |सदर तहसील में इस समय तहसील बार एसोशियेशन के चुनाव की प्रक्रिया चल रही है जिसमे एल्डर्स कमेटी का अध्यक्ष विनोद कनौजिया एडवोकेट को बनाया गया है | वह माडल बायलाज का सहारा लेकर मनमाने तरीके से नियमों को ताक पर रखकर चुनाव प्रक्रिया को संपन्न करा रहे हैं | अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि अध्यक्ष श्री कनौजिया ने पहले 133 अधिवक्ताओं की सूची जारी की थी और कहा था कि जो भी अधिवक्ता सीओपी धारक हैं वहीं चुनाव में सहभागिता करेंगे | 95 अधिवक्ताओं की सूची जारी कर दी गयी और उसमे किसी भी अधिवक्ता के नाम के सामने सीओपी नंबर जारी नहीं किया गया |
इस बात से अन्य अधिवक्ताओं में भ्रम की स्थित बनी हुयी है आरोप लगाया कि इस सूची में अपने चहेते बगैर सीओपी धारक अधिवक्ता शामिल किये गए हैं | जिन अधिवक्ताओं का शुल्क अध्यक्ष ने जमा कराया था वह भी वापस नहीं किया गया है इतना ही नहीं चुनाव प्रक्रिया का संचालन किसी अधिवक्ता के व्यक्तिगत के कार्यालय पर किया जा रहा है | जब कि सदर तहसील में अधिवक्ता भवन बना हुआ है चुनाव संचालन उसी में होना चाहिए| सचिव पद के लिए पूर्व उपाध्यक्ष ने अपने प्रस्तावक नवीन कटियार एडवोकेट से नामांकन पत्र मंगवाया था लेकिन चुनाव अधिकारी ने नामांकन पत्र देने से मना कर दिया कहा कि प्रत्याशी को बुलाकर लाओ |
उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव संपन्न कराने में जो भी प्रक्रिया अपनाई जा रही उससे अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है बायलाज का किसी भी अधिवक्ता को ज्ञान नहीं है | सभी अधिवक्ताओं ने पुतला फूंकते हुए मांग की है जब तक माडल बायलाज से चुनाव प्रक्रिया पूरी न की जाए तब तक चुनाव प्रक्रिया पर रोक लगाई जाए | पुतला फूंकने वालों में रविनेश चन्द्र एडवोकेट, सुधीर सक्सेना, शिशुपाल सिंह, पद्नेश रंजन, सतीश चन्द्र शाक्य, जनार्दन दत्त राजपूत, अरविन्द कुमार दिवाकर, नितिन नरेश, अतुल कुमार शाक्य, ओमप्रकाश दुबे, मंजेश सिंह सोमबंशी, दिवाकर अग्रवाल, जगवीर सिंह कुशवाह, नरेश कुमार सिंह, होशियार सिंह राजपूत, पंकज राजपूत आदि अधिवक्ता मौजूद रहे |
