Download App from

उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस मेला श्री रामनगरिया के सांस्कृतिक पांडाल में धूमधाम के साथ मनाया गया

फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज़

उत्तर प्रदेश का पहला स्थापना दिवस मेला श्री रामनगरिया के सांस्कृतिक पांडाल में धूमधाम के साथ मनाया गया | जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सांसद मुकेश राजपूत ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करते हुए किया | इस मौके पर छात्राओं ने सरस्वती बंदना प्रस्तुत की | इसके साथ ही कई नाटक प्रस्तुत कर उपस्थित जन समूह का मन मोह लिया | बेटियों ने नाटक के माध्यम से बेटी बचाओ, बेटी पढाओ का सन्देश भी दिया है |


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने आज पहली बार राज्य का स्थापना दिवस मनाया है । उत्तर प्रदेश का गठन 1950 में 24 जनवरी के ही दिन हुआ था, लेकिन कम लोगों को पता है कि राज्य का नाम उत्तर प्रदेश कैसे पडा। उत्तर प्रदेश दिवस मनाने का विचार पहले राज्यपाल राम नाईक की ओर से आया था । उन्होंने महाराष्ट्र दिवस की ही तरह उत्तर प्रदेश दिवस मनाने का प्रस्ताव दिया जिससे कि राज्य की जनता को अपने प्रदेश के इतिहास और संस्कृति की जानकारी मिल सके।

देश के अन्य राज्यों द्वारा स्थापना दिवस मनाये जाने का उल्लेख करते हुए नाईक ने कुछ समय पहले कहा था, ”मुझे यकीन है कि विदेश में रह रहे सभी उत्तर भारतीय उत्तरप्रदेश दिवस मनाना शुरू करेंगे। ठीक उसी तरह जैसे वे राम नवमी और जन्माष्टमी मनाते हैं।”


उन्होंने कहा कि प्रदेश और केंद्र की भाजपा सरकार आम जनमानस को जागरूक करने में कोई कोर कसर बांकी नहीं छोड़ रही है | विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे अमृतपुर के विधायक सुशील शाक्य ने कहा कि पूर्व राज्यपाल राम नाईक के सुझाव पर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहली बार उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस मनाने का निर्णय लिया | जिसके तहत पूरे प्रदेश में स्थापना दिवस मनाया जा रहा है |

जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने भी प्रदेश के स्थापना दिवस के बारे में उपस्थित जन समूह को विस्तार से जानकारी दी | कहा कि इसके बारे में बच्चे बच्चे को जानकारी होनी चाहिए | इस कार्यक्रम के बाद सांसद श्री राजपूत ने मेला श्री रामनगरिया में लगी विकास प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारम्भ किया | इसके बाद उसका गहनता से अवलोकन भी किया है | कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी एम अरुन्मोली,  महिला आयोग की सदस्य मिथिलेश अग्रवाल, रमला राठौर सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे |

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल