फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
यूपी स्थापना दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह सांसद मुकेश राजपूत व विधायक सुशील शाक्य ने रामनगरिया मेला में फीता काटकर विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस दौरान विकास प्रदर्शनी में लगे स्टालों का अवलोकन किया गया। विकास प्रदर्शनी में विभागों व स्वयं सहायता समूह द्वारा 39 स्टालों को लगाया गया है।
जिन पर सरकार द्वारा संचालित एवं अनुदानित योजनाओं का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती मिथलेश अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव, मुख्य विकास अधिकारी एम अरुनमौली व संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
