इत्र कारखाना में स्टीम वॉयलर फटने से एक की मौत, पांच घायल

ज्ञानेन्द्र दुबे की रिपोर्ट

कन्नौज,आरोही टुडे न्यूज। सदर कोतवाली क्षेत्र के हाजीगंज मोहल्ला निवासी पूर्व चेयरमैन हाजी रईस अहदम के नगरकोटि मोहल्ला स्थित इत्र कारखाना में अचानक स्टीम वॉयलर फट गया। तेज आवाज के साथ हुए धमाके की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई। जबकि पांच घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां तीन घायलों की हालत नाजुक होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सदर कोतवाली क्षेत्र के हाजीगंज मोहल्ला निवासी पूर्व चेयरमैन का नगरकोटि मोहल्ला में इत्र का कारखाना है। मंगलवार की देर रात इत्र बनाने के समय स्टीम वॉयलर अचानक तेज आवाज के साथ फट गया। हादसे में हाजीगंज निवासी स्माइल पुत्र गफूर मौत हो गई। जबकि अब्दुल रहमान पुत्र हाजी रईस, वसीम, रफीक, बुरहान व सुनील घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां हालत गंभीर होने पर अब्दुल रहमान, वसीम और रफीक को लखनऊ रेफर कर दिया गया। मामले की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी राजकुमार मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?