चकरनगर/इटावा,आरोही टुडे न्यूज़। “नेशनल वोटर्स डे” शासन-प्रशासन के पूर्व जारी किए गए दिशा निर्देशों के अनुसार थाना परिसर चकरनगर में नेशनल वोटर्स डे बेहद अदब के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सर्किल पुलिस प्रमुख राकेश वशिष्ठ ने अगुवाई की और उनके कंधे से कंधा मिलाकर थाना प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार ने कार्यक्रम को आगे बढ़ाया।
जैसा कि सभी जानते हैं भारत निर्वाचन आयोग आजादी के बाद 26 जनवरी 1950 से देश में संविधान लागू हुआ था, भारत में 18 वर्ष की आयु के बाद हर आयु और लिंग के लोगों को मतदान का अधिकार है. 2011 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा देवी पाटिल ने पहली बार 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदान दिवस मनाने की शुरुआत की थी। इसके बाद से हर साल भारत में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। देश और भारत निर्वाचन आयोग आज 13 वां राष्ट्रीय मतदान दिवस मना रहा है। शासन और प्रशासन के निर्देशन में चकरनगर थाने पर तहसील पुलिस प्रमुख राकेश वशिष्ठ की अध्यक्षता में मतदाता दिवस मनाया गया। इस मौके पर उपस्थित आला अधिकारियों और जवानों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने अपने ओजस्वी व महत्वपूर्ण जानकारी सभी के बीच में साझा की। थाना प्रभारी निरीक्षक चकरनगर दीपक कुमार ने थाने पर कार्यक्रम के लिए पूरी तैयारी कर रखी थी, और आए सभी आगंतुकों को ससम्मान स्वल्पाहार भी कराया।
-भारत 1947 में आजादी के 3 साल बाद 1950 में 26 जनवरी को संविधान लागू किया गया था, जिसकी 1 दिन पहले यानी 25 जनवरी 1950 को चुनाव आयोग की स्थापना हुई थी इसी वजह से 25 जनवरी को देश में हर साल मतदान दिवस की तरह मनाया जाता है भारत निर्वाचन आयोग आज 13वां राष्ट्रीय मतदान दिवस मना रहा है।