Download App from

गणतंत्र दिवस पर्व को शांति पूर्ण ढंग से संपन्न कराये जाने के लिए पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान

फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज़

गणतंत्र दिवस पर्व को शांति पूर्ण ढंग से संपन्न कराये जाने के लिए पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा कोई भी कोताही नहीं बरत रहे हैं | उनके निर्देश पर जगह-जगह संदिग्ध लोगों और झोला बैग आदि को चेक किया गया है |

पुलिस अधीक्षक श्री मीणा के निर्देश पर शहर कोतवाली पुलिस ने रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टैंड, मॉल आदि में पहुंचकर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग करने के साथ ही लोगों के साथ लाये गए झोला बैग आदि चेक किये हैं | इसी तरह थाना मऊदरवाजा पुलिस ने भी चेकिंग अभियान चलाया है | थाना कमालगंज की पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के साथ ही उनके साथ लाये गए बैग आदि चेक किये हैं |

कोतवाली कायमगंज की पुलिस ने भी रेलवे स्टेशन, ट्रांसपोर्ट चौराहा आदि स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया है | थाना नबावगंज पुलिस ने रेलवे स्टेशन मंझना में पहुंचकर लोगों को चेक किया है | इसी तरह जिले भर के अन्य थानों की पुलिस ने भी जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाकर गणतंत्र दिवसके पर्व पूरी शान्ति के साथ मनाये जाने की रणनीति तय की है |

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?