फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज़
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमशाबाद में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिजीत यादव के निर्देशन में डॉक्टर कीर्ति निगम टी एस यू ने मासिक क्वालिटी सर्किल बैठक में भाग लिया जिसमे उन्होंने गर्भवती महिलाओं को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की है |
उन्होंने गर्भवती महिलाओं की पैथोलॉजी लैब में होने वाली खून की जांच के लिए लैब टेक्नीशियन लोकेंद्र कुमार और राजन राव को निर्देश दिए कि जांच सही तरीके से कर गर्भवती महिलाओं को सही जानकारी दें | इस मौके पर उन्होंने प्रसव संख्या बढ़ाने और प्रसूताओं को मिलने वाली सुविधाओं को बेहतर करने की भी बात कही |
बैठक में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिजीत यादव, डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल की टी एस यू डॉक्टर कीर्ति निगम, नर्स मेंटर अनीता, लेबर रूम की आशा चरण, सुमन, स्टाफ नर्स पूजा, ए एन एम सोनाली, फार्मासिस्ट विजय यादव मौजूद रहे |