फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज़
बसंत पंचमी के पावन पर्व पर होने वाले गंगा स्नान को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने स्नानार्थियों को परेशानी न हो इसके लिए रूट डायवर्जन का आदेश दिया है |
बसन पंचमी के पावन पर्व पर पांचाल घाट थाना कमालगंज क्षेत्र स्थित श्रंगीपुर घाट, थाना शमसाबाद क्षेत्र स्थित ढाई घाट पर लाखों की संख्या में जनपद के अलावा अन्य जनपदों से भक्तगण गंगा स्नान करने के लिए जुटते हैं | गुरूवार को होने वाले इस पर्व की बजह से बुधवार रात्रि 12 बजे से गुरूवार दोपहर 12 बजे तक कानपुर से कन्नौज होते हुए आने वाले ट्रक, टैंकर, डीसीएम, डम्पर, लोडर को गुरसहायगंज से होते हुए छिबरामऊ के लिए डायवर्ट किया जाएगा | छिबरामऊ से आने वाले वाहनों को जहानगंज पर रोक दिया जाएगा |
जनपद मैनपुरी बेबर की ओर से फतेहगढ़ आने वाले ट्रक टैंकर डीसीएम डम्पर लोडर आदि को बेबर तथा कोतवाली मोहम्मदाबाद की चौकी मदनपुर के अलावा रोहिला तिराहे के पास रोका जाएगा | जनपद एटा की ओर से फतेहगढ़ की ओर आने वाले ट्रक, टैंकर, डीसीएम, डम्पर लोडर आदि को थाना बिराहीम पुर अलीगंज कस्बा बेरिया तिराहे पर रोका जाएगा | शाहजहांपुर बरेली से फतेहगढ़ की ओर आने वाले उक्त वाहन को जनपद शाहजहापुर के थाना अल्लागंज हुल्लापुर में उपयुक्त स्थान पर रोका जाएगा | जनपद हरदोई की ओर से आने वाले माल वाहनों ट्रक टैंकर डीसीएम डम्पर लोडर को रूपापुर थाना पाली में रोका जाएगा |
