फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा रामचरितमानस पर दिए गए बयान को लेकर अब विवादों में घिरे हुए नजर आ रहे हैं। उनका हर जगह विरोध हो रहा है। श्री दशनाम जूना अखाड़ा मेला अध्यक्ष सत्य गिरी ने स्वामी प्रसाद मौर्य की गिरफ्तारी की मांग की है।सपा नेता और एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस के दोहे और चौपाई पर आपत्ति जताई थी। इस पर फर्रुखाबाद में मेला रामनगरिया में आए संत समाज ने कड़ी फटकार लगाई है।
मेला में आए संत महात्माओं ने कहा कि रामायण में किसी भी व्यक्ति या किसी भी जाति के उत्पीड़न करने की बात नहीं है। श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के मेला अध्यक्ष सत्य गिरी के नेतृत्व में साधु संतो ने बीच रामनगरिया में पुतला फूंक कर नारेबाजी की। पांचाल घाट मेला रामनगरिया में श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा मेला अध्यक्ष सत्य गिरी व दर्जनों साधु-संतों द्वारा पुतला फूंका गया । इस दौरान उन्होंने नारेबाजी भी की। वहीं सत्य गिरी ने बताया कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने हिंदू ग्रंथ रामचरितमानस को लेकर विवादित बयान दिया है। उनका हर जगह विरोध हो रहा है। कहा कि रामचरितमानस पूजनीय धार्मिक ग्रंथ है। इस बयान से 100 करोड़ हिंदुओं की आस्थाओं को ठेस पहुंची है। इसलिए हम लोग इसका पूर्ण तरीके से विरोध कर रहे हैं।
श्री दशनाम जूना अखाड़ा मेला अध्यक्ष सत्य गिरी ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य पर मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए।भोलेपुर हनुमान मंदिर के संत बालक दास ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य की मानसिकता राम विरोधी रही है। वह इस समय ऐसे लोगों के हाथों में है। जिन्होंने राम भक्तों पर गोलियां चलाई थीं।
अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
