शुभ त्रिवेदी की रिपोर्ट
कानपुर देहात, आरोही टुडे न्यूज़
माउंटेन व्यू सिटी पब्लिक स्कूल कानपुर देहात में 26 जनवरी के अवसर पर विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया जो कि हमारे कानपुर देहात के इतिहास में गर्व की बात है। इस विशाल यात्रा की प्रेरणा 1 साल पूर्व 14 फरवरी 2022 से प्राप्त हुई जब हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री जी श्री मोदी जी के चरण कमल हमारे कानपुर देहात की जमीन एवं माउंटेनव्यू की जमीन पर पड़े और 24 जनवरी 2023 को उसी स्थान से यात्रा का पहला रिहर्सल शुरू किया गया और इस बात से बच्चों में अति उत्साह और हर्षोल्लास देखने को मिला यात्रा का उद्देश्य विलुप्त हो रही सनातन संस्कृति विरासत को बचाना है जिस सोशल मीडिया की जहर में हमारा युवा इस कदर डूब गया है कि अपने अंदर की युवा शक्ति को नहीं पहचान पा रहा है उस जहर से भी बाहर निकालना है।
1971 का युद्ध कारगिल का युद्ध पीओके की बारी है कश्मीर भी हमारा है और कन्याकुमारी भी हमारी है सबसे असीम प्रयास से 1000 फीट का झंडा लेकर बच्चे बहुत ही गर्व के साथ राष्ट्रभक्ति एवं देशभक्ति के साथ लगभग 13 किलोमीटर तिरंगा की यात्रा अकबरपुर पेट्रोल पंप से होती हुई स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अकबरपुर पुल के नीचे से गुजर कर माती रोड होती हुई जिला अस्पताल से निकलते हुए पूर्ण हाउस डीएम कार्यालय के समीप समाप्त हुई इस पूरे कार्यक्रम का नेतृत्व स्कूल की संस्थापिका डॉक्टर पूनम गुप्ता एवं संस्थापक दिनेश महाजन द्वारा किया गया इस अवसर पर विद्यालय परिसर के लोगों के साथ साथ क्षेत्र के कई समाजसेवी भी उपस्थित रहे।
विद्यालय की प्रिंसिपल मीता चतुर्वेदी कोऑर्डिनेटर अमित भदौरिया फिजिकल शिक्षक प्रशांत सिंह अंकुर श्रीवास्तव विशाल यादव समरजीत यादव एवं जैस्मीन समेत कई शिक्षक गण मौजूद रहे।
बच्चों में ध्रुव राज सिंह अनूप अवस्थी पीयूष कनौजिया आदर्श उपाध्याय साहस गुप्ता समेत कई छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
