फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
भाजपा युवा मोर्चा के मीडिया प्रभारी राहुल राठौर ने सांसद जी से अनुरोध किया है की फर्रुखाबाद से मोहम्मदाबाद, मोहम्मदाबाद से एटा के लिए रोडवेज बस चलवाई जाए।
फर्रुखाबाद से मोहम्मदाबाद होते हुए संकिसा एटा के लिए एक भी रोडवेज बस उपलब्ध नहीं है जिस कारण यात्रियों को प्राइवेट वाहनों में सफर करने से दिक्कत होती है।
प्राइवेट वाहनों द्वारा मनचाहा किराया लिया जाता है। यही नहीं शाम को 5:00 बजे के बाद प्राइवेट वाहन भी बंद हो जाते हैं। नीमकरोरी मंदिर में दर्शन करने के लिए लाखों श्रद्धालु मंगलवार को फर्रुखाबाद से आते जाते हैंरोडवेज बस उपलब्ध नहीं होने के कारण यात्रियों दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
इसी पर मीडिया प्रभारी राहुल राठौर ने सांसद मुकेश राजपूत जी से अनुरोध किया है कि रोडवेज बस फर्रुखाबाद से मोहम्मदाबाद होते हुए संकिसा एटा के लिए चार, पांच बस उपलब्ध कराई जाए।
जिससे कि यात्रियों का आने जाने में सुविधा हो और प्रत्येक मंगलवार को नीमकरोरी बाबा के लिए हर जनपद की गाड़ी उपलब्ध हो जिससे कि यात्रियों को आने-जाने की सुविधा मिल सके।
