फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
कलेक्ट्रेट में तैनात होमगार्ड की हार्ट अटैक पड़ने से उस समय मौत हो गयी। जब वह अपने कमरे से तैयार होकर ड्यूटी करने जा रहा था। जानकारी पर पहुँचे परिजनों ने आनन-फानन में होमगार्ड को लोहिया अस्पताल पहुँचाया जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।
विवरण के अनुसार पड़ोसी जनपद कन्नौज कोतवाली छिबरामऊ के गाँव अतीराजपुर निवासी 67 वर्षीय होमगार्ड रमेश दीक्षित पुत्र वेदराम शुक्रवार की सुबह कलेक्टे्रट में ड्यूटी करने के लिए तैयार होकर जा रहा था। उसी समय अचानक होमगार्ड को अचानक हार्ट अटैक पड़ गया। मामले की सूचना होते ही परिवार के लोग होमगार्ड को लेकर आनन-फानन में लोहिया हॉस्पिटल ले गए। जहाँ ड्यूटी पर तैनात डॉ० आकाश बंसल ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया।