अमृतपुर /राजेपुर,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
तहसील अमृतपुर के ग्राम आशा की मड़ैया मजरा के लगभग 100 ग्रामीण जिसमे महिलाये व बच्चे भी शामिल है ने एसडीएम अमृतपुर पदम सिंह को सरकारी भूमि के अवैध कब्जे को लेकर प्रार्थना पत्र दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि मौजा कंचनपुर की गाटा संख्या 220 क व 221 पर खतौनी में आबादी दर्ज है लेकिन गांव के ही दबंग व्यक्ति अवधेश सिंह पुत्र शिवरतन सिंह द्वारा जबरिया कब्जा कर ली गई है और उक्त गाटा संख्या पर आलू की फसल बो दी गई है। ग्रामीणों ने उपजिला अधिकारी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया है कि ग्रामीणों के पास रहने के लिए जगह नहीं है दबंग द्वारा कब्जा की गई उक्त जगह को कब्जा मुक्तकर गरीबों में बांट दी जाए जिससे उन्हें सुविधा हो सके और उन्हें गुजर-बसर करने में आसानी हो सके। उपजिलाधिकारी ने मामले को सज्ञान में लेते हुए जाँच के आदेश दे दिए है।
