अमृतपुर, फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
थाना अमृतपुर के अंतर्गत ग्राम गुर्जर पुर पमारान निवासी रामकिशोर पुत्र राजाराम 35 आज 27 जनवरी को घर से खेत की रखवाली के लिए कह कर गया था खेत पर जब उसका भतीजा देवेश पहुंचा तो रामकिशोर ने देवेश को ₹20 देते हुए कहा की दुकान से लेकर कुछ खा लेना वह घर चला आया रामकिशोर ने पड़ोस के कुम्हरौर निवासी रामनिवास के खेत में गूलर के पेड़ से गमछा फंसा कर फांसी लगा ली जिससे उसकी मृत्यु हो गई भाई बटेश्वर दयाल किसी कारणवश खेत पर आए थे खेत पर दृश्य देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। उसने तुरंत सूचना परिजनों व पुलिस को दी ।
सूचना पाते ही थाना अध्यक्ष संत प्रकाश पटेल उपनिरीक्षक अमित कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे पंचनामा भरकर सब पोस्टमार्टम के लिए भेजा मां रामदेवी का रो रो कर बुरा हाल था बार-बार बेटे के सफर लिपटकर रो रही थी भाई बटेश्वर ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि मेरा भाई लगभग 4:30 बजे घर से खेत की रखवाली करने की कह कर चले आए थे मेरे पुत्र देवेश को ₹20 देकर उसे घर भेज दिया अज्ञात कारणों से परेशान होकर उन्होंने गमछा से फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली मृतक दो भाइयों में छोटा था अविवाहित था घर में कमाने वाला व्यक्ति था पुलिस ने सबका पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
