कन्नौज,आरोही टुडे न्यूज़
ज्ञानेन्द्र दुबे की रिपोर्ट
कन्नौज में अवैध निर्माण ढहाने गये नायब तहसीलदार और राजस्व टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। हमले में लेखपाल व कानून गो घायल हुए हैं। ग्रामीणों के हमले से सहमी टीम ने भागकर अपनी जान बचायी।
कन्नौज के सदर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत रामपुर निवादा गांव में कुछ लोग सरकारी जमीन पर कब्जा कर अवैध निर्माण करवा रहे थे। तीन दिन पहले क्षेत्रीय लेखपाल ने जाकर काम बन्द करवा दिया था। आज नायब तहसीलदार भूपेंद्र सिंह राजस्व टीम लेकर निर्माण गिरवाने गये थे। निर्माण गिराने की प्रक्रिया शुरू ही हुई थी कि अचानक ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया और लाठी डंडे लेकर टीम को दौड़ा लिया।
हमले से सहमे नायब तहसीलदार व राजस्व कर्मियों ने भागकर अपनी जान बचाई। ग्रामीणों के हमले में कई राजस्व कर्मियों के चोट भी आयी है। प्रशासन हमलावर ग्रामीणों पर सख्त कार्यवाही की तैयारी कर रहा है। कई हमलावरों के खिलाफ गम्भीर धाराओं मुकदमा दर्ज करवाने के लिये तहरीर दी गयी है।