पुलिस ने दो शस्त्र फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, इनामी गैंगेस्टरों को किया गिरफ्तार

फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अलग अलग स्थानों पर छापेमारी कर दो शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है | साथ ही इनामी गैंगेस्टरों को गिरफ्तार किया है | एसपी ने मामले का खुलासा करते हुए सभी को जेल भेज दिया है |

एसपी अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में एसओजी प्रभारी अशोक कुमार उनकी टीम के सिपाही पुष्पेन्द्र, विक्रम सिंह, प्रवीण कुमार, अजीत गौतम, रामू यादव, कपिल कुमार, अमर नाथ शर्मा, सचिन कुमार, अवधेश कुमार व सर्विलांस प्रभारी जगदीश भाटी व थानाध्यक्ष कंपिल आरके सिंह ने छापेमारी कर नगला रैंद में अवैध शस्त्र फैक्ट्री चला रहे भूरे शर्मा पुत्र रिशीपाल निवासी सिरसा थाना कंपिल व सतीश शर्मा पुत्र रामपाल को दबोच लिया है | उनके पास से अवैध 6 बारह बोर के देशी तमंचा, एक तमंचा 315 बोर, तीन कारतूस 12 बोर, तीन खोखा 12 बोर, एक मिस कारतूस 315 बोर, एक मिस कारतूस 32 बोर, दो अधबनी नालें 315 बोर व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये हैं|

आरोपी भूरा पर एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं वहीं सतीश पर पांच मुकदमे दर्ज हैं | वह दोनों काफी दिनों से फरार चल रहे थे जिसपर पुलिस ने भूरे शर्मा पर 15 हजार का इनाम घोषित किया था | एसपी अशोक कुमार मीणा ने मामले का खुलासा करते हुए दोनों को जेल भेजा है |

वहीं इसी पुलिस टीम ने कंपिल क्षेत्र के एक गाँव में दविश देकर वहां से कंपिल के गाँव खेतलपुर सौरिया निवासी भूरे उर्फ़ रामरतन पुत्र रनसिंह व जनपद कासगंज थाना पटियाली के गाँव सलेमपुर निवासी राजू उर्फ़ राजकुमार पुत्र लटूरी सिंह को गिरफ्तार किया है | बताया गया कि राजू 15 हजार का इनामी है और वह गैंगेस्टर भी है इन लोगों पर अलग से एक हजार का और इनाम था | पुलिस ने इनके पास से एक 315 बोर तमंचा व दो ज़िंदा कारतूस बरामद किये हैं |

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?