सट्टे के कारोबार में लिप्त था युवक, पैसों के दबाव में आकर की आत्महत्या

छिबरामऊ, कन्नौज, आरोही टुडे न्यूज़

ज्ञानेंद्र दुबे की रिपोर्ट

ऑनलाइन सट्टे चल रहा कारोबार,ऑनलाइन सट्टा युवाओं को ले रहा अपनी आगोश में, कम पैसे लगाकर ज्यादा कमाने की लालच में युवा जा रहे गलत राह पर, संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की हुई मौत, सूत्रों की माने तो सट्टे के कारोबार में लिप्त था युवक, पैसों के दबाव में आकर युवक ने की आत्महत्या, लिखा सुसाइड नोट,छिबरामऊ क्षेत्र का मामला,जिले भर में कई जगह चल रहा सट्टे का बड़ा कारोबार।

मामला छिबरामऊ कोतवाली के गगिन नगला गांव का है जहां सट्टा माफियाओं ने एक युवक को अपने चंगुल में फंसा लिया और सट्टे की लालच देकर उससे अधिक पैसे वसूल किये युवक लगातार सट्टा माफियाओं को सट्टा लगाने के एवज में अधिक पैसे देता रहा युवक के ऊपर कई बार कर्जा हुआ तो परिवार के लोगों ने कई बार युवक को समझाया और कर्जे को चुका दिया,लेकिन लगातार सट्टा माफियाओं ने युवक को लालच देकर अपने चंगुल में फंसा रखा था,जिससे युवक आर्थिक स्थिति तंगी के कारण बर्बाद हो चुका था ऐसे में युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे युवक की मौत हो गई,मरने से पहले युवक ने अपनी मां और बहन से सुसाइड नोट में सट्टा लगवाने एवज में वसूली करने वाले युवक का नाम सुसाइड नोट में लिखा,अब पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है,फिलहाल पूरे मामले पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और तहरीर के आधार पर कार्यवाही करने की बात कही।

सुसाइड नोट में युवक ने लिखा

मम्मी मुझे माफ करना मैं आपको छोड़कर जा रहा हूं आपकी जिंदगी को मैंने नर्क रखा था, मैं छोटे पर पर ही मर जाता तो तो शायद आपको यह दिन देखना नहीं पड़ता मम्मी मैं जानता हूं कि हमसे गलती हुई है जिसकी सजा लगातार मैं 2 साल से काट रहा हूं मम्मी विक्रम नाम के युवक ने 3 दिन में हमसे 2 लाख रुपये एक्स्ट्रा ले लिया है वही विक्रम पहले पैसे डाल देता है फिर बाद में धमकी देता है जिससे अब हम परेशान होकर अपनी आत्महत्या कर रहे हैं।

मकड़जाल की तरह जिले में फैला सट्टे का कारोबार

लेकिन कन्नौज जनपद में जगह-जगह सट्टे का कारोबार बड़े पैमाने पर फैला हुआ है समय रहते पुलिस सट्टा माफियाओं के ऊपर कड़ा शिकंजा कसने की जरूरत है जिससे सट्टे के कारोबार पर रोक लग सके।

मृतक के भाई ने दी जानकारी

आशुतोष पुत्र ओमप्रकाश को लगभग 2 साल से ऑनलाइन सट्टे में पैसे लगाता था वहीं मृतक के भाई अभिषेक कुमार पुत्र ओमप्रकाश ग्राम शादीपुर पोस्ट मंधना कानपुर का आरोप है कि गांव गागिन नगला गांव निवासी विक्रम पुत्र संतोष कुमार कई नौजवान युवक को ऑनलाइन सट्टा गेम में पैसा देकर गेम खिलाता था वही कम पैसे देकर उनसे दुगना पैसा वसूल करता था वही विक्रम ने कई बार कम पैसे दिए और ज्यादा पैसे लिए, पैसे ना देने के कारण उनका भाई परेशान रहने लगा मृतक के भाई का आरोप है कि विक्रम ने उनके भाई को फोन पर पैसे ना देने पर धमकी दी जिसके बाद मेरे भाई ने परेशान होकर घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उसने दम तोड़ दिया परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी है मौके पर पुलिस पहुंची पुलिस ने गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

 

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?