कन्नौज,आरोही टुडे न्यूज़
ज्ञानेन्द्र दुबे की रिपोर्ट
शनिवार सुबह करीब आठ बजे समधन के मोहल्ला गोरी नवादा अमराई रेलवे ट्रैक किनारे भरे पानी में शव पडा होने की सूचना गांव में लगी देखने वालों की घटनास्थल पर सैकड़ों की संख्या में भीड़ लग गई।
मौके पर पहुंची 112 व कोतवाली गुरसहायगंज ने मृतक की जेव में रखा आधार कार्ड रेलवे टिकट से उसकी पहचान छोटेलाल उम्र लगभग 55 वर्ष पुत्र महादेव सिंह निवासी मंदा सराय फतेहपुर के रूप में हुई है उसकी जेब में रखी रेलवे टिकट बड़ोदरा से कानपुर सेंट्रल जा रहा था पुलिस ने शव को उठाकर पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है।