फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
भारत विकास परिषद् महीयसी महादेवी शाखा फर्रुखाबाद द्वारा आज पुनः एक सप्ताह के अंतराल पर महेंद्र सिंह कटियार ईंट भट्टा लकूला, फर्रुखाबाद पर लगभग 100 मजदूरों को वस्त्र वितरण तथा गजक का वितरण किया गया। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष श्री अमरनाथ गुप्ता, सचिव श्री अभिषेक श्रीवास्तव,वित्त सचिव श्री अमित कुमार शर्मा,महिला संयोजिका श्रीमती प्रीती रायजादा,श्री आलोक रायजादा, श्री अजय दीक्षित,श्री सौरभ गुप्ता, श्री दीपक चतुर्वेदी , श्री जीतू शर्मा, श्रीमती ज्योति शर्मा , दिव्या शर्मा एवम् अनुपम आदि उपस्थित रहे। भट्टा मालिक श्री महेंद्र कटियार जी एवम् उनके स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।