उत्तर प्रदेश के कासगंज (Kasganj) जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक थाना प्रभारी महिला सिपाही से मसाज करवाती नजर आ रही हैं। वहीं, यह वीडियो (Massage Video) देख जिले के पुलिस कप्तान ने महिला थाना प्रभारी पर कार्रवाई करते हुए उन्हें लाइन हाजिर कर दिया है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि महिला थाना प्रभारी मुनिता सिंह पुलिस यूनिफॉर्म में कुर्सी पर बैठी हैं। थाने में ही तैनात एक महिला सिपाही से वह अपने कंधों की मसाज करवा रही हैं। इस पूरी घटना का वीडियो वहां मौजूद किसी शख्स ने अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है।
उधर, जब यह वीडियो एसपी सौरभ दीक्षित तक पहुंचा तो यह देख उनका पारा चढ़ गया और उन्होंने तत्काल प्रभाव से महिला थाना प्रभारी मुनिता सिंह को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। इसके साथ ही एसपी सौरभ दीक्षित ने सीओ को मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं।
एसपी सौरभ दीक्षित ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि यह वीडियो अभी का नहीं गर्मी के समय का है। इसके बावजूद मामले को गंभीरता से लिया गया है। घटना की जांच कराई जा रही है। थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है।