Download App from

किसानों ने समस्याओं को लेकर किया धरना प्रदर्शन,दिया ज्ञापन

नबावगंज,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़

नगर पंचायत परिसर में भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों ने समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया। कहा कि जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान कराया जाये इसमें लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी। किसानों ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन भी दिया है ।

दिए गए ज्ञापन में किसानों ने कहा कि सिरमौरा बांगर निवासी बबलू के खेत के पास तालाब है। पानी का निकास न होने के कारण फसल जलमग्न हो रही है इसलिए तालाब के पानी का निकास कराया जाये। किसानों ने नगर पंचायत को लेकर भी आवाज उठायी। कहा कि नगर में कई स्थानों पर नालियां टूटी पड़ी हैं। ऐसे में टूटी पड़ी नालियां और सड़कों का निर्माण कराया जाये जिससे कि लोगों को आवागमन में राहत मिले।

नगर पंचायत के नगला झब्बू सिंह में जलभराव की समस्या भी उठायी गयी। कहा कि यहां के लोगों को जलभराव की समस्या से निजात दिलाया जाये और यहां सड़क का निर्माण कराया जाये। नवाबगंज में एक स्थान पर गहरे गड्ढे हैं जिसमें पानी भरा रहता है। ऐसे में कोई बड़ा हादसा न हो जाये इसलिए इस ओर भी नगर पंचायत ध्यान दे। नगर पंचायत की ओर से मुख्य बाजार व मोहम्मदाबाद रोड पर दूसरी साइड में नाले का निर्माण कराया जाये। जिससे कि पानी के निकास की कोई समस्या न रहे।

नगर पंचायत की ओर से प्रकाश की व्यवस्था भी नगर क्षेत्र में ठीक जाये। इस दौरान प्रभाकांत मिश्र ने किसानों को संबोधित किया। कहा कि किसान यूनियन हर समस्या के समाधान की आवाज उठायेगी। नगर पंचायत के जिम्मेदार व्यवस्थाओं को बेहतर करें। इस दौरान अरविंद शाक्य की भी मौजूदगी रही।

 

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?