राजेपुर,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
थाना राजेपुर पुलिस ने एसओजी टीम के साथ मिलकर 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी को तमंचा कारतूस व बाइक तथा नगदी सहित गिरफ्तार किया है | उसके विरुद्ध विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं |
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर जिले भर में चलाये जा रहे धर पकड़ अभियान के तहत थानाध्यक्ष राजेपुर सत्यप्रकाश, दरोगा सुरेन्द्र सिंह, राजेश कुमार, दीवान चन्द्र शेखर, सिपाही अंकुर, धर्मेन्द्र, एसओजी प्रभारी अशोक कुमार, दीवान गजराज सिंह, प्रवीण कुमार, पुष्पेन्द्र विक्रम सिंह, सिपाही रामू यादव, कपिल कुमार, अमर नाथ शर्मा, सचिन कुमार, सर्विलांस टीम प्रभारी जगदीश भाटी, दीवान करन यादव, संदीप राव, अनुराग कुमार और अजय सिंह ने 25 हजार रुपये के इनामी मासा अलाह पुत्र नवाब अली निवासी मोहल्ला पश्चिमी खोक ककराला थाना अलापुर जनपद बदायूं को थाना राजेपुर क्षेत्र स्थित गौटिया तिराहा से गिरफ्तार किया है |
पुलिस ने उसके पास से एक 315 बोर तमंचा, दो ज़िंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस, एक बाइक और 1520 रुपये भी बरामद किये हैं | उसके विरुद्ध थाना अलापुर में सात मुकदमे दर्ज हैं वहीं दो मुकदमे थाना राजेपुर में दर्ज हैं | पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है|