थानाध्यक्ष बलराज भाटी ने नंगे पैर जा रही वृद्ध महिला को खाधान सामिग्री दी व चप्पलें पहनाई

जहानगंज,फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज़

थानाध्यक्ष बलराज भाटी ने नंगे पैर जा रही वृद्ध महिला को खाधान सामिग्री दी तो मौके पर मौजूद सिपाही ने दौड़कर दुकान से चप्पलें लाकर उसे पहनाई तो वृद्ध महिला दोनों लोगों को दुआयें देते नहीं थक रही थी |

एक वृद्ध महिला कस्बे से नंगे पैर जा रही थी जिसपर थानाध्यक्ष बलराज भाटी की नजर पड़ी तो अपनी आदत के मुताबिक़ उनसे रहा नहीं गया | उन्होंने दौड़कर महिला को रोका और उसके हालचाल पूंछे तो वृद्ध महिला ने अपनी गरीबी का हवाला देते हुए कहा कि पैसे न होने के कारण वह चप्पल नहीं खरीद सकती है | थानाध्यक्ष श्री भाटी ने तत्काल खाधान सामिग्री मंगवाई और वृद्ध महिला को दी |

यह देख उनके पड़ोस में खड़े सिपाही मुनवेंद्र सिंह ने वृद्ध महिला को दुकान से लाकर चप्पल पहनाई और उसे घर के लिए रवाना किया | दोनों लोगों ने कहा कि यदि कभी भी किसी भी चीज की जरूरत पड़े तो बेहिचक होकर वह थाने चली आये | कहा कि वह माँ के समान हैं उन्हें भूखा प्यासा नहीं देख सकते | वृद्ध महिला श्री भाटी और सिपाही मुनवेंद्र सिंह को युगयुग जियो दूधो नहाओ पूतो फलो की दुआ देते हुए चलीं गयीं |

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?