कायमगंज,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
गोली कांड की यह घटना थाना क्षेत्र कंपिल के गांव शाहआलमपुर (सूरजपुर) में घटित होना बताई जा रही है। प्रकरण की जानकारी घायल पिता के साथ अस्पताल आए उसके बेटे ने देते हुए बताया कि मामूली पारिवारिक विवाद में उसके चाचा ने ही गोली मारकर मेरे पिता को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के संबंध में घायल कुंवरपालसिंह के बेटे गौरव भदौरिया ने कहा है कि उसके परिवार में ताऊ की बेटी की शादी थी। उससे पहले मेरे पिता कुवंरपालसिंह भदौरिया तथा चाचा अवनीश भदौरिया पुत्र मदनपालसिंह भदौरिया में कहासुनी हो गई थी । इसी खुन्नस में उन्होंने घर में घुसकर उनके ऊपर गोली चला दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। गौरव का कहना था कि जिस समय गोली मारी, उस समय उसके पिता घर पर अकेले थे। उसकी मां तथा परिवार के अन्य सदस्य पड़ोस में ताऊ की बेटी की शादी के कारण उन्हीं के घर पर गए हुए थे। मैं प्रातः लगभग 4:00 बजे शौच को गया था। वापस लौटा तो फायर की आवाज सुनकर तेजी से अपने घर की ओर भागा ,जैसे ही घर के दरवाजे पर आया। मैंने देखा कि मेरे चाचा हाथ में असलाह लिए तेजी से बाहर निकल रहे थे। अंदर जाकर मैंने पिता को लहूलुहान देखा तो मैं समझ गया ।
पिताजी से पूछा तो उन्होंने बताया कि अवनीश उसके गोली मार कर भाग गया है। घटना घटित होते ही शादी समारोह की खुशियां मातम में बदल गई। बजता हुआ डीजे बंद हो गया। सभी लोग भौचक्के के रह गए। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई । गौरव के अनुसार पिता की हालत देखकर वह उन्हें इलाज के लिए यहां कायमगंज नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आया है। घायल को भर्ती करने के बाद प्रथम उपचार देकर ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने उसे डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद के लिए रेफर कर दिया।
संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट