Download App from

भाकियू ने पुलवामा हमलें में शहीद हुए जवानों को मौन धारण कर दी श्रद्धांजलि

शमसाबाद,फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज़

भाकियू जिला महासचिव संजय गंगवार के प्रतिष्ठान गंगा रोड जहां किसानों की बैठक आयोजित की गई | बैठक में जम्मू कश्मीर के पुलवामा शहर में भारतीय जवानों पर आतंकवादियों द्वारा किये गए हमले तथा 40 जवानों के शहीद होने की घटना पर भाकियू नेताओं ने 2 मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की | कार्यक्रम के दौरान भाकियू जिलाध्यक्ष रामबहादुर राजपूत ने सरकार से बर्बादी की कगार से जूझ रहे आलू किसानो के आलू को देश भर में निर्यात कर उन्हें आत्महत्या करने से बचाने की भी मांग की गई | उन्होंने आलू किसानों से बातचीत करते हुए उनके हालातों को समझा और समस्याओं के निस्तारण का बीड़ा उठाने की बात कही।

कार्यक्रम का आगाज करते हुए जिलाध्यक्ष राम बहादुर ने कहा कि क्षेत्र की सीधी-सादी जनता को राजस्व विभाग के अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों व लेखपाल खुली लूट कर रहे हैं वहीं सरकार चंद पूंजीपतियों के हितों में काम कर रही हैं| उन्होंने कहा कि आलू किसानो की सारी पूरी फसल उत्पादन में फस गई सारी लागत जप्त होने के अलावा अन्य सारे कार्य जुताई, मड़ाई, खुदाई तथा बारदाना वह भी कर्ज कर्जा लेकर कर रहे हैं | कहा कि इस बार क्षेत्र में आलू की बंपर पैदावार होने के कारण जहां एक ओर बाजार की मंडियों में आलू का दाम मटिया मोल हो रहा है वही दूसरी ओर सातनपुर मंडी में भी आलू किसानों को मुंह की खानी पड़ रही है | अत्यधिक आमद तथा विक्रय कम होने के कारण आलू की कीमत धड़ाम हो रही है जिससे आलू किसानों के चेहरों पर मायूसियों के भाव देखे जा रहे हैं |

वहीं किसानों ने बताया कि आलू उत्पादन के नाम पर खाद बीज पानी कीटनाशक दवाएं तथा मेहनत मजदूरी के नाम हजारों लाखों रुपए खर्च करने के बाद जब कुछ पाने का नंबर आया तो आलू किसानों को मंदी मार गई | हालात यह है कि आलू मंडी में किसानों को 250 से 300 रुपये प्रति कुंतल का भाव मिल रहा है जिससे किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है | हजारों लाखों रुपए के कर्जदार होने के बावजूद वह लोग आलू उत्पादन से खुशहाली का सपना देख रहा हैं |

बैठक में जिलाध्यक्ष रामबहादुर राजपूत ने सरकार तथा प्रशासन से मांग करते हुए कहा किसानों को आत्महत्या से बचाने के लिए आलू बाहरी राज्यों तथा देश भर में निर्यात किया जाए जिससे किसानों के छलकते आंसू थम सके| उन्होंने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि क्षेत्र के शीत ग्रहों में आलू भंडारण का कार्य आरंभ हो गया है लेकिन अभी तक किसी भी शीत ग्रह स्वामी द्वारा भाड़े की सूची चस्पा नहीं की गई जिसकों शीघ्र चस्पा करवाया जाए की जाए अन्यथा मजबूर किसान धरना प्रदर्शन तथा आंदोलन करने को मजबूर होगा। बैठक में भाकियू के जिला सचिव संजय गंगवार, डॉक्टर कैलाश चंद यादव, रामबरन यादव, सलमान अहमद, रोशन लाल यादव, दिलशाद, बाबूराम तथा नरेंद्र सिंह शाक्य सहित तमाम किसान पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे |

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?