किसानों ने नहर में पानी छुड़वाये जाने की मांग डीएम से की

शमसाबाद,फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज़

सिंचाई की समस्या से जूझ रहे किसानों ने नहर विभाग के उच्चाधिकारियों की लापरवाही पर आक्रोश जताते हुए जिलाधिकारी से निचली गंगा नहर में टेल तक पानी छुड़वाये जाने की मांग की है |

जानकारी के अनुसार निचली गंगा नहर जिसके सहारे ग्रामीण क्षेत्रों के हजारों किसान सैकड़ों बीघा फसल की सिंचाई का कार्य करते हैं लेकिन इस बार निचली गंगा नहर में पानी नहीं आने के कारण किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है | वर्तमान में किसानों के खेतों में गेहूं, सरसों, आलू, चना, मटर, ईख तथा चरी के अलावा कुछ किसानों के खेतों में मक्के की फसल भी तैयार हो रही है | ऐसे हालातों में किसानों की फसलों को सिंचाई की अत्यंत आवश्यकता है | वही मौसम का बदलता रूप तथा पछुआ हवाओं के चलते फसलें मुरझाने लगी हैं जिससे किसानों में मायूसियो का भाव देखा जा रहा है ।

वहीं क्षेत्र के किसान राजेश कुमार, बृजेश कुमार, संजीव कुमार, प्रबल, संजू, राजू, राकेश कुमार, बबलू आदि तमाम किसानों ने बताया कि इस वक्त उनके खेतों में तरह-तरह की फसले खड़ी हैं | इन फसलों को सिंचाई की सख्त आवश्यकता है लेकिन नहर विभाग के उच्चाधिकारियों की लापरवाही के चलते निचली गंगा नहर सुखी है पानी दूर दूर तक नजर आ रहा है | कुछ किसानों ने बताया पिछले 15 दिनों से नहर में पानी नहीं आ रहा है इससे पहले पानी की आमद हुई तो उस पर दबंगों द्वारा पहरा लगाया गया था | कहीं-कहीं दबंग किसानों ने निचली गंगा नहर में बांध लगाकर पानी रोक लिया जिससे गरीब किसान सिंचाई से मरहूम हो गए थे |

किसानों ने यह भी बताया कि नहर में पानी नहीं आने की समस्याओं को लेकर किसान नेता राम बहादुर राजपूत तथा जिला सचिव संजय गंगवार के माध्यम से जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए निचली गंगा नहर में टेल तक पानी से छुडबाये जाने की मांग की थी | इसके अलावा नहर विभाग के उच्च अधिकारियों से भी संपर्क किया गया था | जिसपर नहर विभाग के उच्चाधिकारियों ने 2 दिनों के अंदर पानी छुड़वाये जाने का आश्वासन दिया था|

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?