शमसाबाद,फर्रुखाबाद
शमसाबाद ब्लॉक की ग्राम पंचायत गुसरापुर में विधायक विधानसभा अमृतपुर सुशील कुमार शाक्य ने विकास कार्यों का लोकार्पण किया ।विधायक सुशील शाक्य ने पूर्व प्रधान सीमा अवस्थी के कार्यकाल में बने पंचायत भवन के भी कायाकल्प का उद्घाटन किया इस पंचायत घर को बनवाने में पूर्व प्रधान सीमा अवस्थी के स्वर्गीय पति विजय अवस्थी ने अथक प्रयास कर अपनी जमीन को दान करके बनवाया था।वर्तमान प्रधान स्नेहा बाजपेई द्वारा किए गए विकास कार्यों का लोकार्पण विधायक द्वारा किया गया विधायक सुशील शाक्य द्वारा गांव रामनगर में 200 मीटर नाली एवं इंटरलॉकिंग कार्य , प्राथमिक पाठशाला के प्रांगण में इंटरलॉकिंग कार्य का उद्घाटन किया ।एवं वर्तमान प्रधान पति अमन अवस्थी के निज निवास ‘श्री रघुवर दयाल निकुंज’ गुसरापुर में ग्रामीणों को संबोधित किया ।कार्यक्रम में विधायक सुशील शाक्य का ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर शमशाबाद ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रामकिशोर राजपूत , एपीओ शमसाबाद कुलदीप यादव, मण्डल अध्यक्ष कमल भारद्वाज , प्रधान न्यामतपुर भुक्सी इकलाख अहमद, सादिकपुर प्रधान संजय पाल, प्रधान लोहापानी राजेंद्र पाल , रूपेश गंगवार सहित ब्लॉक की कई ग्राम पंचायतों के प्रधान और भारी संख्या में ग्रामीण और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।