Download App from

पीड़ित गरीब परिवार ने आवास व शौचालय मुहैया कराने की मांग योगी सरकार से की

राजेपुर,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़

अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट

ब्लाक की ग्राम पंचायत सुंदरपुर के मजरा कछुआ गाढ़े निवासी पीड़ित सोनी पति हरजीत व कोकिला पुत्री रामनिवास का बताना है कि मेरे घर गंगा नदी में कट जाने से हम लोग खेतों पर गुजर बसर कर रहे हैं । योगी सरकार गरीबों के लिए आवास व शौचालय मुहैया करा रही है लेकिन हमको शौचालय व आवास का लाभ नहीं मिला जिससे पीड़ित परिवार खेतों पर शौच करने के लिए मजबूर हैं । पीड़ित सोनी ने बताया कि कई बार ग्राम प्रधान व जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को लिखित में शिकायत व मांग पत्र दिया गया फिर भी मुझे आवास व शौचालय नहीं मिला जबकि इस योगी सरकार में पात्र लोगों को शौचालय व आवास नहीं मिल रहे हैं । देखा जाए तो अपात्र लोगों को शौचालय मोहिया कराए जा रहे हैं यह बहुत निंदनीय है । पीड़ित का बताना है कि मुझे आवास व शौचालय मुहैया कराया जाए जिससे हम महिलाओं को खेतों पर सोच करने के लिए ना जाना पड़े पीड़ित कोकिला का बताना है कि हमसे कई बार आवास व शौचालय के नाम पर पैसे ले लिए गए लेकिन मुझे आवास व शौचालय नहीं मिला । ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाएं खेतों पर शौच करने के लिए जाती हैं देखने की यह बात अब होगी कि पात्र लोगों को शौचालय आवास मुहैया योगी सरकार करा पाती है या नहीं । वही अपात्र लोगों को योगी सरकार शौचालय व आवास मुहैया करा रही है जिससे पात्र लोगों में काफी आक्रोश भी ग्रामीण क्षेत्रों में देखा जा सकता है ।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?