Download App from

डीएम व एसपी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन,52 शिकायतों में 3 का मौके पर निस्तारण

 

अमृतपुर,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़

अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट

तहसील में डीएम व एसपी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया । जिसमें कुल 52 शिकायतें आई जिनमें से 3 का मौके पर निस्तारण किया गया अन्य शिकायतों को 1 हफ्ते के अंदर निस्तारण करने के निर्देश डीएम व एसपी ने दिए हैं । वही आपको बताते चलें गांव आशा के मढ़ैया में जमीनी विवाद काफी दिनों से चल रहा है वहां पर एसडीएम अमृतपुर क्षेत्राधिकारी अमृतपुर को जांच कर निस्तारण के लिए भेजा गया । वही एक शिकायत गांव अमैयापुर पश्चिमी की आई है जिसमें आवास लाभार्थियों ने बताया है कि हर लाभार्थी से प्रधान के द्वारा रुपए लेने का आरोप लगाया है । वहां के लिए भी डीएम संजय सिंह ने टीम गठित कर जांच कर आख्या देने की बात कही है और बताया है कि जांच में जो भी दोषी पाया जाता है उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी साथ ही साथ मुकदम भी दर्ज कराएंगे उसी को देखते हुए एक शिकायत राजेपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की आई है जिसमें बताया गया है कि डॉक्टरों के द्वारा लापरवाही से एक बच्चे को इंजेक्शन लगाया गया जिससे उसकी हालत बिगड़ रही है उसी को देखते हुए पीड़ित ने जिला अधिकारी संजय सिंह से डॉक्टरों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की मांग की है ।

पीड़ित की शिकायत का संज्ञान लेते हुए जिला अधिकारी संजय सिंह ने एडिशनल सीएमओ को जांच दी है बताया गया है कि डॉक्टरों के द्वारा लापरवाही से दवा देने का आरोप है और बच्चे की हालत गंभीर है उसी को देखते हुए एडिशनल सीएमओ को जांच की है और बताया है कि जांच में दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जाएगी वहीं पीड़ित ने डॉक्टरों पर पैसे लेने का भी आरोप लगाया है । इस दौरान अमृतपुर तहसील समाधान दिवस पर कुल 52 प्रार्थना पत्र आए सभी प्रार्थना पत्रों को संज्ञान में लेते हुए जिला अधिकारी संजय सिंह ने संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं कि 1 हफ्ते के अंदर निस्तारण कर आख्या उपलब्ध कराएं । इस दौरान जिला अधिकारी संजय सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, उप जिला अधिकारी पदम सिंह, तहसीलदार संतोष कुमार कुशवाहा, नायब तहसीलदार रविंद्र पाल, राजेपुर खंड विकास अधिकारी कौशल गुप्ता, अमृतपुर थाना अध्यक्ष संत प्रकाश पटेल, राजेपुर थाना अध्यक्ष सत्य प्रकाश सहित अन्य आला अधिकारी समाधान दिवस पर मौजूद रहे ।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?