तीन शातिरों को पुलिस ने अवैध असलहों के साथ किया गिरफ्तार,भेजा जेल

फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
डकैती की योजना बना रहे तीन शातिरों को पुलिस ने अवैध असलहों के साथ गिरफ्तार कर लिया।जबकि दो शातिर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए।जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।दरअसल थाना नवाबगंज पुलिस को मुखबिर मिली की बवना रोड पर शातिर डकैती की योजना बना रहे है।जिस पर थानाध्यक्ष जेपी शर्मा ने तुरंत एक्शन लेते हुए मय फोर्स के साथ शातिरों की घेराबंदी कर ली।पुलिस ने मौके से गुड्डू उर्फ सर्वेश बहेलिया,निवासी ग्राम बलहारपुर थाना सिढपुरा जनपद कासगंज,विवेक कुमार बहेलिया निवासी नगला उसर थाना कुरावली जनपद मैनपुरी,रवि बहेलिया निवासी मोहल्ला बगिया थाना कायमगंज जनपद फर्रूखाबाद को मौके से गिरफ्तार कर लिया।पकड़े गए युवकों के पास से तीन तमंचा 315 बोर 7 जिंदा कारतूस,3 अदद मोबाइल,सहित 380 रूपये की नकदी बरामद हुई।गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना जहानगंज थाना अध्यक्ष बलराज भाटी थाना पुलिस फोर्स की टीम,बवना चौकी इंचार्ज मुनींद्र मिश्रा,एसआई नरेंद्र सिंह भी शामिल रहे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?