लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान
किसान अपने परिश्रम से खुशहाली ला रहे- सीएम
यूपी की बढ़ती अर्थव्यवस्था में किसानों की अहम भूमिका- सीएम
किसानों को तकनीकि से जोड़ा गया- सीएम
किसानों की समस्याओं का समाधान हुआ- सीएम
गन्ना किसानों को माफियाओं से मुक्ति दिलाई- सीएम
तकनीकी के उपयोग से गन्ना माफिया खत्म किए- सीएम
बीते 5 साल में रिकॉर्ड गन्ना भुगतान किया- सीएम
हमने किसी चीनी मिल को बंद नहीं होने दिया- सीएम
इस वर्ष भी 82% गन्ना मूल्य का भुगतान किया- सीएम
समय पर गन्ना की पेराई हो- सीएम
गन्ना किसानों को लेकर कानून बनाया- सीएम
पहले गन्ना माफिया हावी होते थे- सीएम
गन्ना किसान ग्रीन ईंधन भी दे रहे हैं- सीएम
कोरोना के दौरान यूपी में चीनी मिल चालू थीं- सीएम