कन्नौज,आरोही टुडे न्यूज़
ज्ञानेन्द्र दुबे की रिपोर्ट
कन्नौज ब्रेकिंग – कानून व्यवस्था को लेकर भाजयुमों ने खड़े किये सवाल। जिले की पुलिसिंग व्ययवस्था पर खड़े किये सवाल। एसपी कुंवर अनुपम सिंह की कार्यशैली को भी कठघरे में खड़ा किया। भाजयुमों जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह अपनी ही सरकार में असंतुष्ट।
एसपी पर लगाया जानबूझकर पार्टी के संभ्रांत लोगो को प्रताड़ित करने का आरोप। तहसील दिवस में पहुंच एसपी को सौंपा ज्ञापन। खनन व अन्य मामलों को लेकर हुई कार्यवाही पर असंतोष। कहा जल्द न वापस हुये मुकदमें तो होगा आंदोलन। मुख्यमंत्री आवास पर धरना देने की चेतावनी। जिले में बढ़ रही चोरियों को लेकर भी आक्रोशित दिखे भाजयुमो नेता।