फर्रुखाबाद(ब्यूरो): बीती 9 जुलाई की रात चोरों ने एक रिटायर्ड सैनिक के घर में नकब लगाकर लाखों का माल पार कर दिया था। यहां तक की शातिर चोर पूर्व सैनिक को सम्मान में मिले मेडल भी चुरा ले गए थे लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की।पूर्व सैनिक ने चौकी इंचार्ज पर चोर को छोड़ने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा को शिकायती पत्र सौंपकर कार्यवाही की मांग की है।पांचालघाट के चांदपुर निवासी गयाराम ने एसपी को दिए गए शिकायती पत्र में बताया की वह एक पूर्व सैनिक है दिनांक 9 जुलाई की रात्रि नकब लगाकर चोरों ने उनके घर में चोरी कर ली थी जिसमें चोर एक लाख की नकदी,जेवर,पायल,पहचान पत्र एवं जरूरी कागजात ले गए थे।साथ ही चोर सेना में सम्मान में मिले मेडल भी ले गए थे।पूर्व सैनिक ने बताया की उन्होंने एक चोर को पकड़कर चौकी पुलिस के हवाले कर दिया था लेकिन आपकी सेवा में सदैव तत्पर रहने वाली पुलिस ने उसे थोड़ी देर बाद ही छोड़ दिया।और पुलिस ने उल्टा पूर्व सैनिक को ही धमका दिया।एसपी अशोक कुमार मीणा ने कार्यवाही की बात कही।
