Download App from

विकास खण्ड टड़ियावां की न्याय पंचायत बहर की फरवरी माह की मासिक शिक्षक संकुल बैठक सम्पन्न

टड़ियावां, हरदोई, आरोही टुडे न्यूज़

सुनियोजित तरीके से शिक्षण योजना आधारित शिक्षण निपुण बनाने में महत्वपूर्ण- बीईओ टड़ियावां शिव सिंह

राज्य परियोजना कार्यालय के निर्देशानुसार समस्त उत्तर प्रदेश में प्रत्येक माह के तृतीय मंगलवार को होना सुनिश्चित किया गया है।जिस क्रम में जनपद हरदोई के ब्लॉक टड़ियावां की न्याय पंचायत बहर के प्रा. वि. मुरलीगंज में भी 21 फरवरी को बी ई ओ शिव सिंह के निर्देशानुसार शैक्षिक गुणवत्ता बढाने के उद्देश्य से मासिक शिक्षक संकुल बैठक की गई। शिक्षक संकुल अनन्त राम पाण्डेय, अखिलेश गुप्ता, अजीत सिंह, राजेश कुमार व सिद्धार्थ पाण्डेय द्वारा निर्धारित एजेंडा बिंदुओं को बिंदुवार समझाया गया। निपुण विद्यालय कार्ययोजना बनाकर कैसे क्रियान्वयन करना है इस पर भी चर्चा की गई। बैठक में एआरपी अभिषेक कुमार मिश्र ने महत्वपूर्ण विभागीय निर्देशों के साथ निपुण भारत मिशन के बारे में समझाया। एआरपी मिश्र ने बताया कि निपुण भारत अभियान के तहत नियमित रूप से बच्चों का आकलन करते रहना है। निर्धारित किये गए लक्ष्यों के सापेक्ष हम लोगों को प्रगति करते हुए निपुण लक्ष्य बच्चों को हासिल कराने होंगे। किसी शिक्षक को यदि किसी भी प्रकार की कोई शैक्षिक समस्या है तो वह किसी एआरपी से सम्पर्क कर सकता है। शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने के लिए हर एक सम्भव प्रयास किया जायेगा। एआरपी विवेक गुप्ता द्वारा समस्त पँजिकाएँ, मैपिंग, बेसलाइन आकलन, उपचारात्मक शिक्षण, पुस्तकालय व रीडिंग कॉर्नर, खेलकूद सामग्री प्रयोग, दीक्षा एप व क्लास साथी प्रयोग के साथ दीक्षा आई स्मार्ट प्रोजेक्ट के बारे में भी विस्तार से बताया गया। इसके बाद निरक्षर सर्वे से सम्बंधित सूचना ऐप के माध्यम से भरना बताया गया। एक बेहतर शिक्षण योजना का निर्माण कैसे किया जाय? इस पर भी विस्तार से चर्चा हुई। समस्त शिक्षक संकुलों द्वारा अपने सेवित क्षेत्र के विद्यालयों के साथ कुछ नवाचारी गतिविधियों के साथ उपयोगी टीएलएम भी साझा किया गया। अंत में समस्त उपस्थित सदस्यों द्वारा अपने विद्यालय को निपुण बनाने का संकल्प भी लिया गया।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?