लखनऊ:–शिवपाल यादव ने यूपी विधानसभा बजट सत्र के पांचवें दिन प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर जमकर सवाल उठाए।शिवपाल ने कहा एक एक्सरे और अल्ट्रासाउंड कराने के लिए लोगों को प्राइवेट अस्पतालों का सहारा लेना पड़ता है। खबरों में स्वास्थ्य व्यवस्था कितनी ही अच्छी क्यों न हो इसका सच कुछ और है,समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में जुट गए हैं। जातीय जनगणना को मुद्दा बनाकर अखिलेश भाजपा को घेरने की तैयारी में हैं। गुरुवार को सदन में अखिलेश ने इसपर सवाल भी खड़े किए थे। इस मामले में सदन में सपा और रालोद ने जमकर हंगामा भी काटा था।सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जातीय जनगणना के बहाने भाजपा सरकार में मंत्री संजय निषाद पर हमला बोला। अखिलेश ने कहा कि जाति जनगणना पर छुट भैया नेता न बोलें, इस पर सिर्फ पीएम और सीएम बोलें। अखिलेश यादव ने संजय निषाद और आशीष पटेल को छुट भैया नेता कहा। संजय निषाद से पूछा, क्या वो आउटसोर्सिंग का समर्थन करते हैं। नीतीश कुमार ने जातीय जनगणना का समर्थन किया है। क्या संजय निषाद उनसे बड़े नेता हैं। उन्होंने कहा कि वह बार नोएडा नहीं आए।
