नई दिल्ली:–केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने स्कूलों व विद्यार्थियों को फर्जी वेबसाइट के जरिये परीक्षा सैंपल पेपर जारी कर पैसा ऐंठने वाले अराजकतत्वों से सावधान किया है। बोर्ड का कहना है कि एक फर्जी वेबसाइट पर सीबीएसई बोर्ड की 10वीं व 12वीं के सैंपल पेपर ऑनलाइन उपलब्ध कराकर उसके बदले पैसे वसूले जा रहे हैं,इन वेबसाइटों पर यह दुष्प्रचार किया जा रहा है कि उनके सैंपल पेपर से ही बोर्ड परीक्षा में सवाल पूछे जाएंगे। बोर्ड ने सर्कुलर जारी कर अलर्ट किया है कि किसी भी सूचना के लिए सभी सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर ही भरोसा करें, क्योंकि सभी विषयों के सैंपल पेपर बोर्ड की वेबसाइट पर निश्शुल्क उपलब्ध हैं।सीबीएसई ने जारी नोटिस में कहा गया है कि सभी हितधारकों को बेहद सावधान रहने की जरूरत है। विद्यार्थी या अभिभावक किसी भी ऐसे नकली संदेश और वेबसाइट लिंक का जवाब न दें,सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो चुकी हैं, जो पांच अप्रैल तक चलेंगी। इंटर के प्रमुख विषयों की परीक्षा अभी होनी है। वहीं हाईस्कूल के प्रमुख विषयों की परीक्षा 27 फरवरी से अंग्रेजी विषय से शुरू होंगी।
![Arohi Today News](https://arohitodaynews.com/wp-content/uploads/2022/11/IMG-20171228-WA0041_1-1_uwp_avatar_thumb.jpg)