Download App from

पुलिस ने एसओजी टीम के सहयोग से मोटरसाइकिल व मोबाइल फोन के दो लुटेरों को किया गिरफ्तार

फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़

कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस ने एसओजी टीम के सहयोग से मोटरसाइकिल व मोबाइल फोन लुटेरों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली फतेहगढ़ के इंस्पेक्टर सचिन कुमार सिंह ने एसओजी टीम के सहयोग से कोतवाली फर्रुखाबाद के ग्राम देवरामपुर ठंडी सड़क निवासी विशाल सिंह जाटव पुत्र महेश चंद एवं कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम पिपरगांव निवासी शाहरुख मंसूरी पुत्र उस्मान मंसूरी उर्फ समसुद्दीन को गमा देवी मंदिर के निकट गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों को पुलिस लाइन में मीडिया के सामने पेश किया। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय सिंह ने मीडिया को बताया कि इन लुटेरों के पास लूटे गए 13 मोबाइल एंड्राइड फोन एवं दो मोटरसाइकिल बरामद की गई। जिनमें एक बिना नंबर की अपाचे तथा दूसरी काले रंग की पल्सर बाइक है। विशाल के विरुद्ध लूट गैगेंस्टर के 13 मुकदमे दर्ज है। जबकि शाहरुख पर पांच मुकदमे कायम है।

बताया गया कि थाना मऊदरवाजा के ग्राम अर्राह अवाजपुर निवासी अतुल जाटव पुत्र विश्राम लूट की वारदातों में शामिल रहा। जिसको तलाश किया जा रहा है। शातिर लुटेरों ने लूट की कई वारदातों का इकबाल किया है जिनमें कोतवाली फतेहगढ़ के ग्राम नेकपुर कलां निवासी जनार्दन प्रकाश द्विवेदी के बेटे का मोबाइल फोन लूटने, जनपद सीतापुर निवासी आदित्य कुमार शुक्ला का मोबाइल फोन लूटने मोहल्ला गंगा नगर कॉलोनी निवासी विनीत कुमार दीक्षित की पुत्री का मोबाइल फोन लूटने की घटनाएं शामिल है। लड़की के मोबाइल फोन में 2250 रुपए भी थे। एसपी श्री सिंह ने बताया कि शातिर आरोपी बाइकें चुराते थे और उसी बाइक का प्रयोग कर मोबाइल फोन लूटने की बारदातें करते थे। फोन लूटने के लिए सुनसान इलाके की रेकी की जाती थी।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?