राजेपुर,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय इमादपुर सोमवंशी का एडी बेसिक राजेश कुमार ने निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने विद्यालय के अंदर रसोईया में जाकर देखा और भोजन बना रही महिला से उन्होंने भोजन के बारे में जानकारी ली और पूछा कि आज विद्यालय में क्या बनाया जा रहा है इस दौरान उन्होंने बताया कि खाना बन रहा है । साथ ही साथ उन्होंने विद्यालय के अंदर शौचालय आदि भी देखें विद्यालय के अभिलेखों को भी चेक किया गया ।
विद्यालय के अंदर एमडीएम में घपला मिला जिसमें एडी बेसिक राजेश कुमार ने हेड मास्टर संतोष पाठक से जानकारी ली और उन्होंने पूछा कि आज विद्यालय में कितने बच्चे आए हैं और कितने बच्चों का भोजन बन रहा है तो वहां पर पाया गया कि 19 किलो आटा लगना था लेकिन कुल 9 किलो आटा लगा जिसमें उन्होंने कहां कि बच्चों को कैसे आप भोजन कराते हैं । साथ ही साथ रजिस्टरों को चेक किया तो उसमें एमडीएम में घपले बाजी पाई गई और राजेपुर खंड शिक्षा अधिकारी को हेड मास्टर संतोष पाठक पर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं । इस दौरान एडी बेसिक राजेश कुमार व राजेपुर खंड शिक्षा अधिकारी निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे ।
![Arohi Today News](https://arohitodaynews.com/wp-content/uploads/2022/11/IMG-20171228-WA0041_1-1_uwp_avatar_thumb.jpg)