फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
नगर उद्योग युवा व्यापार मंडल ने अधूरे पड़े सड़क निर्माण को पूरे किए जाने की मांग को लेकर पालिका कार्यालय का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया। सोमवार को नगर उद्योग युवा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने युवा नगर अध्यक्ष अंकुर श्रीवास्तव के नेतृत्व में पालिका कार्यालय पहुंचे और जमकर नारेबाजी की। मोहल्ला तहसील तिराहा से चुंगी तक बीते दिनों की गई अधूरे सड़क निर्माण की लंबित मांग को पूरा करने के लिए पालिका कार्यालय का घेराव किया।
इसके बाद में संगठन के पदाधिकारी अधिशाषी अधिकारी कार्यालय के बाहर दरी बिछाकर कर धरने पर बैठ गए।
मामले को संज्ञान में लेते हुए ईओ नगर पालिका रविंद्र कुमार ने संबंधित फर्म को सप्ताह भर के अंदर सड़क निर्माण कार्य पूरा न करने पर ब्लैक लिस्टेट करने की चेतावनी देते हुए पत्र जारी किया। इस लिखित आश्वासन के व्यापार मंडल के कार्यकर्ताओं ने धरना समाप्त किया।
