नवाबगंज,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
जिला पंचायत सदस्य यशवीर आर्य ने सड़क व बघार की पुलिया का शिलान्यास किया गांव वालों में खुशी की लहर दौड़ गई।
आपको बता दें आए दिन ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था जिसको देखते हुए समाजसेवी जिला पंचायत सदस्य यशवीर आर्य ने ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए आज बघार पुलिया व सड़क का भूमि पूजन कर कार्य का शुभारंभ कराया।
आपको बता दें चंदनी, इमादपुर, छेदा नगला ,तेजा नगला, मडिया, वीरपुर,बिरसिंहपुर, कछपुरा, ढोड़पुर, नगला नट सहित लगभग एक दर्जन गांव के ग्रामीणों को राहत मिलेगी बघार पर पुलिया का निर्माण होगा।जिससे गांव वालों को परेशानी से निजात मिलेगी कई नेता आए और चले गए लेकिन किसी ने गांव वालों की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया चुनाव के समय जिला पंचायत सदस्य यशवीर आर्य ने जनता से वादा किया था कि अगर हम जिला पंचायत चुनाव जीते हैं तो जनता की समस्या का समाधान करने का प्रयास करेंगे। आज लगभग 25 लाख की लागत से 300 मीटर सड़क व बघार पुलिया का निर्माण के लिए आज समाजसेवी जिला पंचायत सदस्य यशवीर आर्य ने भूमि पूजन किया है।
