Download App from

शकुंतला देवी कॉलेज ऑफ फार्मेसी में वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़

जेएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के अंतर्गत संचालित शकुंतला देवी कॉलेज ऑफ फार्मेसी में वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज के सभागार में किया गया । जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक मोहम्मद शाहनवाज, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान ,फर्रुखाबाद, हरदोई रहे।
कार्यक्रम का आरंभ करते हुए कुo हिमानी गुरुरानी द्वारा मुख्य अतिथि का परिचय एवं स्वागत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एवं मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं समस्त शिक्षकों को वित्तीय साक्षरता एवं विभिन्न प्रकार के मुद्दे जैसे वित्तीय जागरूकता , साइबर धोखाधड़ी, पेंशन एवं कर से संबंधित योजना और निवेशकों को निवेश करते समय किस बात का ध्यान रखना चाहिए तथा अन्य प्रकार की वित्तीय परियोजनाओं से अवगत कराया एवं मुख्य अतिथि द्वारा शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के द्वारा उनकी वित्तीय संबंधित शंकाओं का समाधान भी किया गया।


कार्यक्रम में संस्था के चेयरपर्सन डॉ सुनीता यादव, निदेशक डॉ प्रवीण गुप्ता एवं उप प्राचार्य डॉ सुरेंद्र बिसवल की गरिमामय उपस्थिति रही कार्यक्रम में समस्त शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति सराहनीय रही।

 

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल