नबावगंज,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
नवाबगंज थाना क्षेत्र में मूंगफली का बीज लेने जा रहे बाइक सवार युवक को सामने से आ रहे तेज रफ्तार टेंपो ने जोरदार टक्कर मार दी।जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को एंबुलेंस द्वारा सीएचसी अस्पताल पहुंचाया।जहां पर युवक की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।घटना के बाद टेंपो चालक टेंपो छोड़कर फरार हो गया।थाना क्षेत्र के गांव नगला जाटवन निवासी दीपक अपनी बाइक से दोपहर को उखरा बीसलपुर मूंगफली का बीज लेने के लिए जा रहा था। जहां रास्ते में करनपुर चौराहे पर सामने से आ रहे तेज रफ्तार टेंपो ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया आनन फानन सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस पीआरबी 112 तैनात जुबेर आलम व नीरज ने घायल युवक को एंबुलेंस द्वारा सीएचसी अस्पताल पहुंचाया।जहां पर हालत गंभीर होने पर दीपक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।घटना के बाद टेंपो चालक टेंपो छोड़कर फरार हो गया।
