Download App from

वोटर्स पार्टी ने अपनी मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन

 

फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़

वोटर्स पार्टी ने अपनी मांगे जाने की स्थित में धरना प्रदर्शन किया | वोटर्स पार्टी के प्रदेश महासचिव वैद्य वीरेंद्र कुमार आर्य ने धरना के दौरान अपनी मांगों में कहा कि प्रदेश आलू उत्पादन में एशिया में नंबर वन है इसके बावजूद भी अब तक जनपद को आलू औद्योगिक क्षेत्र घोषित क्यों नहीं किया गया |

दो दिसंबर 2011 को शिरोमणि सभा संसद से वोटर शिप स्वीकृत के बाद भी अब तक वोटर शिप क्यों नहीं दी गयी, विधुत कारपोरेशन द्वारा व्याप्त भ्रष्टाचार एवं विधुत उपभोक्ताओं के साथ हो रही लूट पर भी सरकार के खामोश पर भी चिंता जताई है | वेटी बचाओ के दीवानों उत्तर प्रदेश में वन स्टाप सेन्टरों एवं वालकल्याण समितियों की महिलाओं पर अक्षम्य शारीरिक, मानसिक सामाजिक आर्थिक शोषण नीति पर खामोशी क्यों |

उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प -वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल उत्तर प्रदेश (वसुधैव कुटुंबकम् )में विश्वास रखते हुए अपने उद्देश्यों राष्ट्र की एकता अखंडता आर्थिक गुलामी शोषण मुक्त भारत भाईचारे पर आधारित 85 %वहुजनों को न्याय पूर्ण समाज की स्थापना होनी चाहिए |

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?