फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज़
नवआगंतुक बीडीओ ने चार्ज भार ग्रहण करते ही गौशालाओं के निरीक्षण करने के लिए निकल पड़े| निरीक्षण के दौरान उन्होंने गौशालाओं में गौवंशों के लिए उचित व्यवस्था, खां पान व उनके भूसे चारे आदि की व्यवस्था को परखा | निरीक्षण में कमी पाए जाने पर उन्होंने मातहतों को तत्काल उन्हें दुरुस्त करने के लिए दिशा निर्देश दिए |
नवआगंतुक बीडीओ बलराम सिंह ने चार्ज लेते ही क्षेत्र की राजकीय गौशाला कटरी धर्मसिंह स्थित गोशाला का निरीक्षण किया। उन्होंने मवेशियों की संख्या, भूसा, स्टॉक सहित चारे-पानी की व्यवस्थाओं को परखा। इस दौरान उन्होंने गोशाला की निगरानी के लिए मौजूद चौकीदारों व चरवाहों से बात कर जरूरी निर्देश भी दिए। उन्होंने प्रधान व सचिव से कहा कि गोशाला का नियमित निरीक्षण करें। ऐसा न करने पर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही अमल में लाई जायेगी | उन्होंने मवेशियों के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण के लिए पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए हैं |
