Download App from

सपा नेता इलियास मंसूरी ने पत्र लिखकर कहा- नगर निकाय में आरक्षण प्रक्रिया जातीय क्रमानुसार एवं नियमानुसार हो

शमसाबाद,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़

नगर क्षेत्र के अलेपुर निवासी सपा नेता इलियास मंसूरी ने उत्तर प्रदेश राज्य स्थानीय निकाय समर्पित पिछड़ा वर्ग आयोग से सम्बन्धित पत्र जिलाधिकारी फर्रूखाबाद के माध्यम से भेजा है। जिसमें बताया है कि जनपद फर्रुखाबाद की प्राचीन नगर निकाय शमसाबाद प्रथम चुनाव से लेकर अब तक कभी भी आरक्षित नहीं हुई है। शासन एवं माननीय न्यायालय की स्पष्ट मंशा है, कि नगर निकाय में आरक्षण प्रक्रिया जातीय क्रमानुसार एवं नियमानुसार हो। विदित हो नगर पंचायत शमसाबाद के अध्यक्ष पद को पूर्व में अनारक्षित घोषित किया गया था। जो कि जातिगत अनुपात में सवर्धा अनुचित है। नगर शमसाबाद क्षेत्र के कुल आबादी लगभग 32330 है। जिसमें पिछड़ा वर्ग की संख्या 25300 है। जबकि सामान्य वर्ग की आबादी लगभग 4000 है। सपा नेता इलियास मंसूरी ने मांग की है कि जनपद फर्रुखाबाद की नगर पंचायत शमसाबाद में जातीय संतुलन एवं अनुपात की जांच कराकर पूर्व में घोषित आरक्षण को निरस्त कर अनुपातिक प्रक्रिया अपनाते हुए शमसाबाद नगर पंचायत अध्यक्ष पद को पिछड़ा वर्ग हेतु आरक्षित करने पर गंभीरता से पूर्व विचार किया जाए।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल