फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने ग्राम पंचायत सिरोली के मजरा नवादा ब्लाक मोहम्मदाबाद में चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं।
ग्राम कराये गये निर्माण कार्य एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों की सूची पढ़वाकर भौतिक सत्यापन किया गया। चौपाल में विद्युत कनेक्शन को लेकर काफी शिकायत की गयी जिलाधिकारी अधिशाषी अभियन्ता विद्युत ग्रामीण को स्वयं जांच कर आज रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सचिव को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम में पुनः सर्वे कर जनकल्याणकारी योजना से छूटे हुए पात्र लाभार्थियों से आवेदन कराकर उन्हें योजनाओं से अच्छादित कराने का कार्य किया जाए। ग्राम कराये गये निर्माण कार्यों की जांच करने के निर्देश ए0ई0 को दिए।चौपाल में जिलाधिकारी द्वारा गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की एवं जनवजात शिशुओं को अन्नप्राशन कराया गया ।
