Download App from

आरोप: आशाओं से प्रत्येक वाउचर पर अपना प्रतिशत मांगते व रुपए वसूले जाते,ऑडियो हुआ वायरल

राजेपुर, फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़

अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर बना रिश्वतखोरी का अड्डा पैसे लाओ काम कराओ पीड़ित कर्मचारी नहीं सुन रहे अधिकारी उनकी गुहार काम करने को मजबूर कर रहे अधिकारी बीसीपीएम विजयपाल मांगे जाते हैं पैसे आशाएं हुई परेशान नहीं सुन रहे अधिकारी कोई पैसों के आगे अधिकारी हुए नतमस्तक।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वर्तमान समय में दलाली का अड्डा बना हुआ है। जहां पर लगातार दलाली की जा रही है। जहां पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर को दलाली का अड्डा बनाए हुए हैं। पहले तो कर्मचारी मरीजों से ही रुपए वसूलते हैं। उच्च अधिकारी तो स्वयं अपने जूनियर अधिकारियों से पैसे बसूलते हैं। जिसके चलते उच्च अधिकारी भी दलालों पर कोई कार्रवाई नहीं कर पाते हैं।बीसीसीएम विजयपाल खुद आशाओं से रुपए वसूलते हैं। तथा प्रत्येक वाउचर पर अपना प्रतिशत मांगते हैं। बीसीसीएम विजयपाल द्वारा प्रत्येक वाउचर पर आशाओं से रुपए वसूले जाते हैं। आशाओं ने बताया है कि बीसीसीएम द्वारा उनके खाते में उनका वेतन नहीं डाला जा रहा है। इसी कारण वह कार्य करना भी बंद कर रही है तथा आशाओं को धमकी देकर कहते हैं यदि तुमने पैसे नहीं दिए तो तुम्हें कागज देकर भगा देंगे। राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दलालों का अड्डा बना हुआ है। बीते कुछ दिनों पूर्व एनम अंजुम द्वारा प्रसव के नाम पर मरीजों से अवैध वसूली की गई थी तथा मरीजों से दलाली ली गई थी। जिसकी लिखित शिकायत सोनी पति विक्रम सिंह निवासी बरुआ विक्रम के पिता हरपाल सिंह ने की थी। जिसके बाद उच्च अधिकारियों ने कोई संज्ञान नहीं लिया। ना ही किसी प्रकार की कोई कार्रवाई की गई। इसी के चलते कर्मचारियों के हौसले बुलंद हैं।कर्मचारियों द्वारा लगातार गरीबों का शोषण किया जा रहा है। जहां पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए कड़े से कड़े रवैये अपनाते है।वहीं दूसरी तरफ उन्ही के कर्मचारी उन्हें के आदेशों की धज्जियां उड़ाने में लगे हैं। उच्च अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हैं।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?