राजेपुर, फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
एसपी अशोक कुमार मीणा के निर्देश चलाया गया फ्लैग मार्च राजेपुर के थाना क्षेत्र में चलाया गया फ्लैग मार्च।जिसमें थाना अध्यक्ष सत्य प्रकाश द्वारा पुलिस फोर्स के साथ आधा दर्जन गांव में अलीगढ़,दौलतपुर चकई,राजेपुर, इमादपुर सोमवंशी, राजेपुर राठौरी भुड़िया बेड़ा लोगों से अपील की है। सब ए बारात व होली के चलते शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लोगों से अपील की है। थाना अध्यक्ष सत्य प्रकाश पटेल द्वारा होली के त्यौहार को देखते हुए पुलिस व्यवस्था चाक-चौबंद लगाई गई है तथा होली के त्योहार को देखते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है। थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश द्वारा होली के समस्त इलाकों का जायजा लिया गया है। तथा लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाई मनाने की अपील की गई है।
थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश द्वारा अपने इलाके में अपराध करने वाले अपराधियों को भी चिन्हित कर लिया गया है तथा उन्हें भी नसीहत दे दी गई है। थाना अध्यक्ष सत्यप्रकाश ने बताया है कि होली व सब ए बारात को लेकर देखभाल व शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है यदि कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार की दिक्कत या अनावश्यक कोई बात बनती है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें वही पुलिस फोर्स थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश व फोर्स के साथ एसआई जितेंद्र चौधरी एस आई सुरेंद्र यादव एसआई उदय नारायण शुक्ला एसआई इला सिंह हमराही अंकुर कुमार हमराही चंद्रशेखर सहित पुलिस फोर्स मौजूद रहा।
