Download App from

एडिप योजना के तहत 80 दिव्यांगजनों को मोटरराइज्ड ट्राईसाइकिल व 24 बच्चों को लैपटॉप वितरित किए गए

फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़

केन्द्र सरकार की एडिप योजना के तहत रविवार को जिले में 80 दिव्यांगजनों को मोटरराइज्ड ट्राईसाइकिल वितरित की गईं। इन्हें पाकर दिव्यांगों के चेहरे खिल उठे। वहीं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत कोविड काल में माता-पिता या किसी एक को खोने वाले 24 बच्चों को लैपटॉप वितरित किए गए।

जेएनवी रोड फतेहगढ़ स्थित मूकबधिर विद्यालय में मोटरराइज्ड ट्राईसाइकिल वितरण एवं लैपटॉप वितरण कार्यक्रम का जिला दिव्यांगजन अधिकारी अनिल चन्द्रा की देखरेख मेें आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे सांसद मुकेश राजपू राजपूत, जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव और विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुँचे अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य, भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता, भाजपा जिला महामंत्री डीएस राठौर ने माँ सरस्वती की चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित और पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में पहुँचे अतिथियों का अनिल चन्द्रा ने बुके देकर स्वागत किया।

दिव्यांगजनों को मोटरराइज्ड ट्राईसाइकिलें वितरित करते हुए सांसद श्री राजपूत ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार सभी के हितों और विकास के लिए काम कर रही है। कोरोना काल में सरकार ने उल्लेखनीय कार्य किए। कोरोना काल में जिन बच्चों के सिर से साया हट गया। उनको सरकार लैपटॉप वितरण कर रही है। इस मौके पर अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य ने कहा कि सरकार हमेशा देश के हर वर्ग के लोगों के लिए काम करती रही है। भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने कहा कि योगी सरकार ने दिव्यांगजनों को भी आम व्यक्ति की तरह ही समानता का दर्जा देकर उनके लिए यह योजना लागू करने का काम किया है। इस योजना के तहत अगर कोई पात्र रह जाता है तो पुन: आवेदन कर सकता है।

दिव्यांगजन अधिकारी अनिल चन्द्रा ने कहा कि मोटरराइज्ड ट्राइ साइकिल मिलने से दिव्यांगजनों को काफी लाभ होगा। इससे श्रम और समय दोनों की बचत होगी। दिव्यांगों की अन्य समस्याओं का भी त्वरित निस्तारण करने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं शिक्षा के रंग में रंगा भविष्य सवारने का उपहार मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत 24 मेधावी बच्चों को लैपटॉप वितरण किए गए। सरकार इन बच्चों का पालन पोषण से लेकर इनकी पढ़ाई तक का खर्च उठाती है। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी योगेन्द्र पाठक, एसडीएम सदर संजय कुमार सिंह, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल